1 of 1 parts

रातोंरात सफलता में विश्वास मत करो : जसलीन रॉयल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Feb, 2019

रातोंरात सफलता में विश्वास मत करो : जसलीन रॉयल
नई दिल्ली। ‘लव यू जिंदगी’ चर्चित गायिका जसलीन रॉयल ने कहा कि एक सफल परियोजना को हाथ में लेना परियोजनाओं की एक श्रृंखला है। जसलीन ने एक रिकॉर्डेड प्रतिक्रिया के माध्यम से आईएएनएस को बताया, ‘‘‘लव यू जिन्दगी’ गीत के रिलीज होने के बाद मुझे लोगों से बहुत प्यार मिला। हर उम्र का शख्स इस गीत को जानता है। इसके बाद लोगों ने मुझे पहचानना शुरू कर दिया, लेकिन इस गीत को मील का पत्थर परियोजना कहना उचित नहीं होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक मील के पत्थर की परियोजना में विश्वास नहीं करता हूं। यह एक महान परियोजना में उतरने के लिए परियोजनाओं की एक श्रृंखला लेता है। मुझे रात भर की सफलता पर विश्वास नहीं है।’’

उल्लेखनीय है कि 27 वर्षीया गायिका ने सोनम कपूर अभिनीत ‘खूबसूरत’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘फिलौरी’, ‘डियर जिंदगी’, ‘बार बार देखो’ और अब ‘गली बॉयी’ और अक्षय कुमार अभिनीत आगामी फिल्म ‘केसरी’ के लिए गाया है।

उन्होंने बताया, ‘‘मैं इस बात की आभारी हूं कि चीजें कैसे बदल गई हैं। अगर मैं अपने पहले गीत ‘पंछी हो जवां’ को देखती हूं, जो एक शून्य बजट गीत था, मुझे अभी भी याद है कि मैं अपने गिग्स से कैसे पैसे बचाती थी। मुझे इससे 7,000-8,000 रुपये मिलते थे और फिर मैंने अपना पहला गीत रिकॉर्ड करने के लिए पैसे बचाने शुरू किए।’’

उन्होंने बताया, ‘‘मैंने इसे (गीत) को यूट्यूब पर डाला, और फिर यह उद्योग के कई लोगों तक पहुंच गया और इसके बाद  मुझे ‘खूबसूरत’ के लिए प्रस्ताव मिला। मैं इसे रात की सफलता नहीं कहूंगी, यह प्रक्रिया धीरे-धीरे हुई।’’
(आईएएनएस)

#तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय


Jasleen Royal

Mixed Bag

Ifairer