स्वास्थ्य के इशारों को समझें, बचे बिमारियों से... नाखूनों से होती है डाइजेशन की पहचान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Aug, 2013
नाखूनों में दरार होना या फिर नाखूनों का आकार टेढ़ा-मेढ़ा होना पाचन संबंधी समस्याओं का संकेत देता है। नाखून यदि ऊपर की तरफ मुडे हैं तो आपको ह्वदय या फेफ़डों से संबंधित रोग होने की आशंका हो सकती है। यदि नाखून अपना स्वभाविक घुमाव खो चुके हैं तो इसका मतलब है कि आप गंभीर रूप से एनीमिक हैं।