1 of 1 parts

बेटी की तस्वीर क्लिक कराना पसंद नहीं : सोहा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Feb, 2019

बेटी की तस्वीर क्लिक कराना पसंद नहीं : सोहा
मुंबई। अभिनेत्री सोहा अली खान का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी इनाया नामी केमू की तस्वीर क्लिक कराना पसंद नहीं है। सोहा ने एफएम 104.8 पर प्रसारित होने वाले शो ‘वाट वूमेन वॉन्ट विद करीना कपूर खान’ पर कहा, ‘‘एक बच्चा इस उम्र में अपनी मासूमियत के लिए जाना जाता है। कैमरे और शटरबग्स से लगातार घिरे रहने के कारण बच्चे को यह मासूमियत खोनी पड़ती है। यह भयानक और चिंताजनक है।’’
अपनी भाभी करीना के रेडियो शो पर 40 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मुझे पसंद नहीं है कि मेरी बेटी इनाया की तस्वीर क्लिक की जाए।’’

उन्होंने कहा कि बिल्कुल कोई गोपनीयता नहीं है। ऐसी चीजें बच्चे के विकास को प्रभावित करती हैं।

सोहा को इससे पहले बड़े पर्दे पर वर्ष 2018 की फिल्म ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3’ में देखा जा चुका है।

(आईएएनएस)

#अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...


Soha Ali Khan

Mixed Bag

Ifairer