बच्चो की लर्निग डिसएबिलिटी से घबराएं नहीं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Jan, 2014
ट्रीटमेंट के दौरान स्पेशल एज्युकेटर से थेरेपी सीखें और फिर बच्चों के साथ वक्त बिताएं। उनकी मेहतन और आपकी मदद से इनमे सुधार देखा जा सकता है।
ऎसे बच्चों को सरकार की तरफ से परीक्षाओं में विशेष छूट दी जाती है, जैसे परीक्षा में एक्स्ट्रा टाइम मिलना, एक्स्ट्रा राइटर मिलना, केलकुलेटर का इस्तेमाल, मौखिक परीक्षा देना आदि। इस छूट को पाने के लिए सरकारी अस्पताल का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। इस छूट को पाना ऎसे बच्चों का कानूनी अधिकार है। अत: पेरेंट्स को चाहिए कि वे अपने बच्चों को यह अधिकार जरूर दिलवाएं।