1 of 1 parts

छठ पूजा के दौरान भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां…

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Nov, 2019

छठ पूजा के दौरान भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां…
हिंदुओं का प्रमुख त्योहार छठ पूजा आज से शुरू हो गया है। छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को नहाय खाय के साथ हो जाती है। इस पर्व की खास रौनक बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल में देखने को मिलती है। ज्योतिषों के अनुसार, नहाय खाय करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है जिससे छठ मइया का पूरा आशीर्वाद प्राप्त हो सके। आस्था का महापर्व छठ पूजा दीपावली के छठे दिन से शुरू होने वाला छठ का पर्व चार दिनों तक चलता है। इन चारों दिन श्रद्धालु भगवान सूर्य की आराधना करके वर्षभर सुखी, स्वस्थ और निरोगी होने की कामना करते हैं।
मान्यता है कि सूर्य देव की कृपा से घर में धन-धान्य का भंडार रहता है। छठी माई संतान प्रदान करती हैं। सूर्य से श्रेष्ठ संतान के लिये भी इस दिन व्रत रखा जाता है। छठ पूजा को सबसे कठिन व्रत माना जाता है क्योंकि इसके नियम बहुत कड़े होते हैं। आइए जानते हैं कि छठ पूजा में किन बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए और किन कामों को बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

- छठ पूजा में सफाई का बहुत महत्व है। छठ पूजा का प्रसाद साफ-सुथरी होनी चाहिए।
- छठ पूजा के दौरान सात्विक भोजन करें। लहसुन-प्याज के सेवन से दूर रहें।
- सूर्य भगवान को अर्घ्य देते समय चांदी, स्टील, ग्लास या प्लास्टिक का नहीं होना चाहिए।
- छठ व्रतियों को बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए। व्रतियों को फर्श पर चादर पर सोना चाहिए।
- छठ व्रत रख रहे लोगों को अपशब्दों और अभद्र भाषा का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- अगर आप व्रती है, तो बिना सूर्य को अर्घ्य दिए जल या भोजन ग्रहण न करें।
- छठ व्रत के दौरान घर पर मांसाहार लाना या इसका सेवन वर्जित है।

नहाय खाय करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...
- नहाय खाय वाले दिन अपने घर को पूरी तरफ से साफ कर लेना चाहिए।
- सुबह उठकर नदी, तालाब, कुएं में नहाकर साफ कपड़े धारण करना चाहिए।
- यदि आपके निकट नदी है तो इस दिन नदी में स्नान करें, ऐसा करना शुभ होता है।

भोजन ग्रहण करने से पहले करें ऐसा...
- भोजन ग्रहण करने से पहले सूर्य भगवान को भोग लगाते हैं। फिर व्रती महिलाएं और पुरुष भोजन ग्रहण करें। इस दिन व्रती सिर्फ एक ही बार भोजन ग्रहण करते हैं।
- छठ करने वाली व्रती महिला या पुरुष चने की दाल और लौकी शुद्ध घी में सब्जी बनाते और ग्रहण करते हैं। उसमें सेंधा शुद्ध नमक ही डालते हैं। घर के बाकी सदस्य भी यही खाते हैं।

#महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप


chhath puja 2019,chhath puja,chhath puja vrat ke niyam,chhath me na kare ye galtiyan,chhath mistakes,donot these mistakes in chhath puja,chhath puja niyam,chhath subh muhurt,chhath puja vidhi,chhath siddhi yog chhath aarti,chhath mantra,chhath sandhya arghya ka samay,chhath puja ka shubh muhurat,chhath puja 2019 shubh muhurat,chhath puja importance,chhath puja ka mahatva,

Mixed Bag

Ifairer