ना फेंके चावल का पानी क्योंकि...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Oct, 2016
ये हैं लाभ
- चावल का पानी पीने से शरीर में एनर्जी आती और कमजोरी दूर होती है।
- रोज चावल के पानी से मुंह धोने पर कील-मुहासों, दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है। स्किन भी सॉफ्ट बनेगी और चमक बढ़ेगी।
- चावल
के पानी को बालों में शैम्पू करने के बाद कंडीशनर की तरह यूज करें। इससे
बाल झडऩे की समस्या से छुटकारा मिलते हुए बाल सॉफ्ट और सिल्की होंगे तथा
जल्दी बढ़ेंगे।