1 of 1 parts

जाह्नवी कपूर ने इस आउटफिट्स को वियर कर 80 दशक की दिलाई याद....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Jan, 2018

जाह्नवी कपूर ने इस आउटफिट्स को वियर कर 80 दशक की दिलाई याद....
बी टाउन सेलेब्स अपनी स्टाइलिश अदाओं को हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित करते हैं। लोग न सिर्फ उनके ड्रेसिग स्टाइल को देखना पसंद करते हैं बल्कि खुल कर कॉपी भी करते हैं।  इन एक्ट्रेस की तरह उनके बच्चे भी फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं। हाल ही में अपने जमाने की फेमस हीरोइन श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी कपूर मुंबई के बांद्रा में अपने फेंड्स के साथ स्पॉट हुईं।
इस दौरान उनका ड्रेसिंग स्टाइल लोगों को 80 के दशक की याद दिला गया। जाह्नवी ने ब्लेक स्वेटशर्ट के साथ मटेलिक पेंट पहनी हुई थी। इसके साथ ही ब्लैक रंग के बूट्स उनकी लुक को कंप्लीट कर रहे थे। इससे पहले थी कई बार जाह्नवी को वेस्ट्रन आउटफिट में देखा गया है। 

#बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में


Fashion Funda,Fashion Trends,jhanvi kapoor,dresing style

Mixed Bag

Ifairer