सूखे फू लों से खिले घर का आंगन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Feb, 2014
इस विधि से फूल जल्दी सूख जाते हैं। डहलिया के फूल की खूबी है कि इसकी पंखुडियों का रंग अधिक समय तक टिका रहता है। इसके फू लों के कर्ण को विकसित होने से पहले ही इन्हें तोड लें और इसकी टहनी में बालूमिट्टी भर दें। इसके फू लों को ओवन में 35 से 40 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान पर सुखा लें।