सूखा छुहारें खाने के लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Dec, 2017
फलों के महत्व से आप सब परिचित ही
होंगे, हां आज हम आपको छुहारे के महत्व की संक्षिप्त जानकारी देने का
प्रयासा करेंगे। खजूर की सूखी हुई अवस्था को ही छुहारे के नाम से जाना जाता
है। बडे ही पौष्टिक गुणों से युक्त होता है यह जोडों में इसका सेवन शरीर
की उष्णता को सर्दी हो या गर्मियों में शरीर की ऊर्जा बरकरार रखता है
छुहारा। छुहारा आयरन, कैल्यिशम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, मैंगनीज,
तांबा आदि जैसे पोषक तत्वों से भरा हुआ है। सुबह-शाम तीन छुहारे खाकर बाद
में गर्म पानी पीने से कब्ज दूर होती है। अगर शरीर में खून की कमी है या
फिर पेट में एसिडिटी बनती है तो खजूर खाइये। तो आइये जानते हैं छुहारा खाने
के लाभ के बारे में...
#7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...