1 of 1 parts

सुबह जल्दी जगने वाली महिलाओं में स्तन कैंसर का जोखिम कम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Nov, 2018

सुबह जल्दी जगने वाली महिलाओं में स्तन कैंसर का जोखिम कम
लंदन। अपने दिन की शुरुआत देर से करने वाली महिलाओं की तुलना में सुबह जल्दी उठने वाली महिलाओं में स्तन कैंसर का जोखिम कम होता है।
एक नए शोध में पाया गया है कि सुबह जल्दी उठने वाली महिलाओं में देरी से उठने वाली महिलाओं की तुलना में स्तन कैंसर का खतरा 40 फीसदी कम होता है।

शोध में यह भी पाया गया है कि जो महिलाएं सात-आठ घंटे से अधिक सोती हैं, उन्हें अतिरिक्त प्रति घंटे की नींद से 20 फीसदी बीमारी होने का जोखिम ज्यादा होता है।

ब्रिटेन के कैंसर शोध संस्थान की एक शोधकर्ता छात्र रेबेका रिचमॉड ने कहा, ‘‘इस अध्ययन में सुबह जल्द उठने का स्तन कैंसर के जोखिम पर होने वाले बचावकारी प्रभाव के निष्कर्ष पूर्व के एक शोध के अनुरूप हैं, जिसमें रात्रि पाली में काम करने और रात में रोशनी में रहने एक भूमिका को स्तन कैंसर के जोखिम कारक के रूप में रेखांकित किया गया था।’’
(आईएएनएस)

#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


Early rising women, lower risk, breast cancer,Study

Mixed Bag

Ifairer