By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2013
यदि आपके बाल मीडियम या लम्बे हैं, तो आपको हूप स्टाइल वाले इयररिंग्स खरीदने चाहिए। यह ध्यान रखें कि हूप स्टाइल वाले इयररिंग्स चेहरे को फूला हुआ लुक देते हैं। यदि आपका चेहरा गोल है और बाल मीडियम तो गोल आकार वाले इयरिंग्स की जगह अंडाकार इयरिंग्स पहनें और यदि बाल लम्बे और चेहरा गोल है, तो आप चौकोर स्टाइल वाले पहनें। लम्बे बालों वालों पर आयताकार इयररिंग्स भी जंचते हैं। चाहें तो लम्बे डैंगलर्स और शैडलियर्स रिंग्स का चुनाव भी कर सकती हैं।