घरेलू उपचार चेहरा को बनाये बेदाग
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Oct, 2017
सुन्दर चेहरे पर एक भी दाना निकल आये
तो बेचैन कर देता है। खास तौर पर जब घर में शादी या पार्टी हो। थोडा सा
गौर कीजिए मैडम...कि लास्ट टाइम इसे हटाने के लिए कितने उपाय आजमाएं होंगे।
तो परेशान ना हों यहां हम आपके लिए लाये हैं कुछ कारगार उपाय जिसे अपनाकर
आप अपने चेहरे को बना सकते हैं बेदाग...
घरेलू उपचार-चेहरे को दिन में 1-2 बार ठंडे या गुनगुने पानी से और माइल्ड साबुन से धोएं।
तेल
स्त्राव को कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में नींबू और पुदीने के पत्तों
का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 8-10 मिनट बाद चेहरा साफ करें।
नीम, हल्दी और काली मिर्च का पेस्ट लगाएं।
त्वचा के बंद छिद्रों को खोलने के लिए कैलामाइन का इस्तेमाल करें।
#7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...