1 of 1 parts

विवाह की शॉपिंग करने के आसान टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Oct, 2017

विवाह की शॉपिंग करने के आसान टिप्स
शादी हर लडकी के लिए का बहुत खास दिन होता है। वे इस दिन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है जिससे सबकी नजरें उसी पर टिकी रहें। इसलिए शॉपिंग के टाइम पर स्मार्टनेंस दिखानी जरूरी हो जाती है। सपना होता है कि वे शादी वाले दिन सबसे खूबसूरत दिखें ताकि लोग दुल्हन पर से नजरें ना हटा सकें। लेकिन वहीं शादी से पहले कुछ रस्में भी होती हैं इसलिए तय करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है कि वह कौन से दिन क्या पहने। आपकी इसी ख्वाहिश को आसान बनाने के लिए कुछ कारगर उपाय है।
इंडियन वेयर्स में पटियाला सलवार काफी जोरों पर है और आजकल ये फैशन में भी है, चाहे तो ट्राई कर सकती हैं।

टे्रडिशनल आउटफिट्स में इन दिनों अनारकली कुर्ता काफी पॉप्युलर है, खासकर फलोर लेंथ वाला अनाकरली कुर्ता इसलिए ट्राई करें, ये गाउन जैसा दिखता है और मॉडर्न लुक देता हैं। फन-मस्ती मूड के लिए ब्राइट कलर्स से प्ले करें।

पहनवे का चुनाव आप अपनी पर्सनैलिटी के अनुसार करें इसके लिए आप को थोडा सा न्यू लुक के डे्रस ट्राई करने चाहिए। जो आप पर फब्बे।

कफतान टयूनिक आजकल काफी पॉप्युलर है इसलिए, इन्हें भी खदरीदें।

#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !


Marriage collection shopping news, new collection articles, wedding dress articles, wedding dress look beautiful articles, wedding dress special news, smart dress articles

Mixed Bag

Ifairer