मेहमानों को लुभायें... पनीर पसंदा बनायें
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Dec, 2013
पनीर आमतौर पर सभी का फेवरेट होता है ऎसे में एक लजीज दावत में पनीर से बनी डिश का होना लाजमी है। पेश है रेस्टोेरेंट के टेस्ट वाला पनीर पंसदा रेसिपी जो आपको बना देगी स्टार ऑफ किचन।
सामग्री
500 ग्राम पनीर, 6 प्याज, 400 ग्राम टमाटर, 1 लंबी कटी हुई अदरक, 2 हरी मिर्च, 1 कप मलाई, 1 कप दही, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/4 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच सूखी पुदीना पत्ती, 1/2 चम्मच गरम मसाला, 1/2 कप दूध, मक्खन।
विधी
सबसे पहले पनीर को टुकडों में काट लें, उसके बाद प्याज को भी काटें। एक मिक्सर में टमाटर, मिर्च, अदरक को पीस लें। एक पैन लें और उसमें बटर गरम कर लें। इसके बाद उसमें प्याज डालें और उसे भूरा होने तक के लिए फ्राई करें। जब प्याज हो जाए तब उसमें टमाटर पेस्ट डालें और उसे अच्छे से पकाएं।
इसके बाद उसी पैन में क्रीम, दही, नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, हल्दी, पुदीना पत्ती अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इसी मिश्रण में कटे हुए पनीर के टुक़डों को डालें और हल्के हल्के मिलाएं जिससे वह टूटे नहीं।
जब यह तैयार हो जाए तब उस पर कटी हुई हरी धनिया सजा कर गरमा-गरम सर्व करें। अब आपका पनीर पसंदा महमामानों को खिलाने के लिये बिल्कुल तैयार है।