घर पर ही करें बालों को आसानी से Straight
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 July, 2017
आजकल बालों को स्ट्रेस करने का फैशन बहुत तेजी से चल रहा है। हर लडकी चाहती हैं कि उसके बाल स्ट्रेट हो। इसके लिए वह अपने बालों को स्ट्रेटनिंग मशीन या कैमिकल द्वारा स्ट्रेट करती हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल आपके बालों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। एक्सपर्ट कहते है कि अगर आप अपने बालों से थोड-सा प्यार करने लगें तो आपके
बालों की इसी तरह से तारीफ होगी है। ये कुदरत का दिया हुआ आपको तोहफा है
इनकी अच्छे से देखभाल करें, और आप भी बन जाएं सौंंदर्य की रानी। तो जानते
है बालों की सही देखभाल का राज। साथ ही उन्हें और अच्छा कैसे बना सकते हैं।
आप ने अकसर यह सुना ही होगा कि वाउ यार उस लडकी के बाल देख कितने मस्त और अच्छे हैं काश मेरे बाल भी ऐसे घाने कर्ली होते, या मेरे बाल भी स्ट्रेट होते। तो कितना अच्छा होता। आप दूसरों के बाल देखते ही ऐसा बोलना शुरू कर देती है उनके बालों तारीफ करते थक्कती नहीं हैं, लेकिन अपने बालों पर थोडी बहुत मेहनत नहीं करती है।
#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...