जानिए: घर में ही वैक्सिंग करने के Easy Tips
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 May, 2016
हॉट वैक्सिंग में वैक्स को वॉर्मर में गरम करें। हेयर ग्रोथ की डाइरेक्शन में ही पतली लेअर लगाएं। इसके ऊपर स्ट्रिप प्रेस करके एक ही झटके के साथ ऊपर की ओर खींचे। इससे न सिर्फ अनवंछित बाल निकल जाएंगे। बल्कि मृत त्वचा और मैल भी साफ हो जाएंगे।