जानिए: घर में ही वैक्सिंग करने के Easy Tips
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 May, 2016
वैक्सिंग के बाद कोई दाना मुंहासे का रूप लेने लगे, तो उसे नहीं छेडें। ऐसा करने पर मुंहासों में मौजूद बैक्टीरिया से इन्फेक्शन फैल जाता है। इससे बचने के लिए मुंहासों पर थोडा सा ट्री टी ऑइल लगाएं। उसके बाद भी मुंहासों की समस्या होती है, तो वैक्सिंग के बाद थे्रडिंग जैसी अन्य हेयर रिमूविंग की विधि अपनाएं। फेस वैक्रिंसग के बाद थे्रडिंग भी ट्राई सकती हैं।