4 of 5 parts

अंग्रेजी सीखने के आसान तरीके

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Dec, 2013

अंग्रेजी सीखने के आसान तरीके अंग्रेजी सीखने के आसान तरीके
अंग्रेजी सीखने के आसान तरीके
शब्दकोश बढाएँ याद रखें भाषा की नींव शब्दों के साथ-साथ सेंटेंस हैं, पर सेंटेंस शब्दों के सही संयोग से ही बनते हैं तो हम लगातार नए शब्दों को सेंटेंस व सही रिफरें�स में सीखते चले जाएँ। किसी शब्द की केवल सही स्पेलिंग और मिनिंग याद कर लेना पर्याप्त नहीं है। उसका सही जगह उपयोग भी आना चाहिए। बेशक डिक्शनरी तो आपके पास होनी ही चाहिए, जिसमें से मिनिंग निकालें और याद करें। शब्दों के अर्थ भी संदर्भ से जुडकर बदलते रहते हैं, तो उन्हें वाक्यों में प्रयोग करना सीखना चाहिए व सही परिस्थिति से जो़डकर। तो, शब्द कोश की लगातार बढ़ोतरी से भाषा सीखने में उसी तरह मदद मिलती है जैसे किसी बिल्डिंग बनाने में लगातार मटेरियल लाना ही प़डता है।
अंग्रेजी सीखने के आसान तरीके Previousअंग्रेजी सीखने के आसान तरीके Next
learn English

Mixed Bag

Ifairer