ढलती उम्र को रोकने के कारगर उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jun, 2014
प्रोपर नींद लें
रात भर गहरी नींद सोेने वाले दिन भर तरोताजा महसूस करते है ऎसे में उनका मन प्रसन्न तो रहता ही है बल्कि कई बीमारियों व रोगों से भी दूर रहते हैं दूसरे शरीर में स्फूर्ति बनी रहें, तो हर काम में मन लगा रहता है और प्रोपर नींद का असर हमारी त्वचा पर भी पडता है। नींद की कमी से चेहरा मुरझाया हुआ सा दिखता है। जब आप सोती हैं, त्वचा की कोशिकाओं की मरम्मत होती है जो झुरियों को आने से रोकती है। इसलिए नियमित तौर पर पयाप्त नींद आपकी त्वचा का स्वस्थ और जवां रखने में मदद करती है।