कीमती ज्वैलरी देखभाल करने के कारगर टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Jun, 2014
ज्वैलरी इधर-उधर रखने से उसमें धूल कण लगने, खोने, चोरी होने आदि का डर बना रहता है। ऎसे में जरूरी है कि उन्हें साफ रखें। सेफ और निश्चित स्थान पर रखें ताकि दोबारा आप जब भी बाहर जाएं और आप जल्दी में हों तो आपकी ज्वैलरी आपके सामने हों और आसानी से आप उनका प्रयोग कर सकें।