4 of 4 parts

अब बढती उम्र जवां दिखने के कारगर टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Feb, 2014

अब बढती उम्र जवां दिखने के कारगर टिप्स
अब बढती उम्र जवां दिखने के कारगर टिप्स
सूझबूझ जरूरी सौंदर्य विज्ञान के क्षेत्र में बहुत उन्नति हुई है। आप अपनी त्वचा के अनुरूप सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग कर सकती हैं। आजकल पार्लर में मैच्योर स्किन के लिए कई तरह के उपचार होते हैं जैसे- आयोनाइजेशन, डर्मापील, वेजिटेबल पील, केमिकल्स पील, फेस लिफ्ट, वैक्स बाथ, ऑक्सीजन बाथ, फेशियल, अहा फेशियल, एरोमा फे शियल, स्किन पॉलिशिंग आदि कई उपचार हैं, जो त्वचा की जरूरत के हिसाब से किए जाते हैं। लेकिन इन का ट्रीटमेंट कराने से पहले सौंदर्य विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस उम्र में महिलाएं कुछ हार्माेनल परिवर्तनों के कारण चि़डचि़डी हो जाती हंै। इस से बचने की कोशिश करें। जरूरत प़डने पर डॉक्टर की सलाह लें। उम्र के परिवर्तन को अपने ऊपर हावी न होने दें बल्कि उम्र के परिवर्तन को पूरी गरिमा से आत्मसात करें। दिन में कुछ समय अपने लिए निकालें और 40 की उम्र में अपनी कमनीयता व लावण्य सहेज कर रखें। इन बातों को नियमितता से अपना कर आप अपनी त्वचा को इतना चमकदार बना सकती हैं कि 40 की उम्र में भी आप 21 की दिखाई देंगी. इस के लिए सिर्फ जरूरत है थोडा ध्यान खुद पर देने की।
अब बढती उम्र जवां दिखने के कारगर टिप्स Previous
Effective Tips to look young

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer