ऑफिस में तनाव को कम करने के कारगर टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Nov, 2013
क्या आप ऑनलाइन जॉब अप्लाई करते हैं नौकरी के लिए अप्लाई करते समय कुछ ऎसे ऑनलाइन या यूं कहें कि टेक-ऎटिकेट्स की जरूरत होती है जिन्हें भूलना भारी पड सकता है। नौकरी के लिए अप्लाई करते समय कुछ छोटी मगर काम की बातें को ध्यान रखेंगे तो ज्यादा चांसेस हैं कि आपको बुलावा आ जाए। वैसे अगर बुलावा आ जाए, तो भी कुछ बातें ध्यान रखनी पडेंगी। आगे क्लिक करके जानते जाइए...छोटे मगर काम के टिप्स।