कुहनी और घुटनों का काला पन दूर करने के टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Nov, 2013
जब भी आप नहाएं तब लूफा या किसी स्क्रब से अपने घुटनों की स्क्रबिंग जरूर करें। इससे त्वचा साफ होगी और डेड स्किन हटेगी।
सरसों के तेल को नारियल के तेल के साथ मिक्स कर के अपने घुटनों पर लगा कर मालिश करें, इससे घुटने सफेद हो जाएंगे। बादाम या नारियल तेल को चीनी और शहद के साथ मिला कर अपने घुटनों पर 15 मिनट तक लगा रहने दें और धोते समय स्क्रब करें।