1 of 1 parts

शारीरिक श्रम करके अपने शरीर को फीट रखती हैं एलिजाबेथ हर्ले

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Dec, 2019

शारीरिक श्रम करके अपने शरीर को फीट रखती हैं एलिजाबेथ हर्ले
लंदन। अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले 50 वर्ष की आयु के बाद भी फीट रहने के लिए शारीरिक श्रम करती हैं। एसशोबिज डॉट कॉम की खबर के अनुसार, परमानेंट मिडनाइट फिल्म की अभिनेत्री अपनी बिकिनी पिक्चर्स के लिए चर्चित हैं, जिसमें उनका फिगर साफ देखा जा सकता है। ऐसे में उनका कहना है कि उनका इस प्रकार फिट रहना और कुछ नहीं घर के सभी अंदर और बाहर के कार्य करना है ना कि जिम में पसीना बहना।
यूएस ब्रेकफास्ट शो गुड मॉर्निग अमेरिका में हर्ले ने कहा, सच कहूं तो मैं नियमित तौर से एक्सरसाइज नहीं करती हूं। लेकिन मैं पूरी तरह से एक्टिव हूं, क्योंकि यदि मैं अपनी बात करूं तो मैं देखती हूं सबसे अच्छा शरीर शारीरिक श्रम करने वालों का होता है।

54 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, मैं एक चेनसॉ (लकड़ी काटने का उपकरण) और एक हेडेज ट्रिमर (घास कटने की मशीन) का उपयोग करती हूं। (आईएएनएस)

# जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


एलिजाबेथ हर्ले, Elizabeth Hurley, body toned , manual labour

Mixed Bag

Ifairer