1 of 1 parts

स्पेशल बालूशाही मजा लें-Balushahi

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Oct, 2014

स्पेशल बालूशाही मजा लें-Balushahi
दीवाली के सुहाने मौसम में मजा लें स्पेशल बालूशाही का। आप चाहे तो घर ही इस बना कर खान सकती हैं।
सामग्री-
मैदा1/2 किलो
सोडा खानेवाला चुटकी भर
दही 100 ग्राम
घी तलने के लिए।

चाशनी बनाने के लिए-
पानी 4 कप
चीनी 2 कप
इलायची पाउडर 1 छोटा चम्मच।

बनाने की विधि
- पानी में चीनी डालकर दो तार की चाशनी बनाएं व इसमें इलायची पाउडर मिलाएं। मैदे में सोडा, व हल्का-सा घी डालें और अच्छी तरह मिलाएं। फिर इसे दही की सहायता से गूंध लें और मलमल के कपडे से ढककर 5 मिनट के लिए रख दें। फिर इसके छोटे-छोटे गोले बनाकर चपटाकर लें। कडाही में घी गर्म करें और इसको डालकर धीमी आंच पर तलें। फिर इसे चाशनी में डालें। ठंडा होने पर सर्व करें।
Enjoy Diwali Sweet balushahi recipe articles, balushahi recipe news, special Balusahi sweet articles, balushahi news

Mixed Bag

Ifairer