1 of 1 parts

नटी जूसी पुलाव का मजा लें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jan, 2014

नटी जूसी पुलाव का मजा लें
यह अफगानी पुलाव है इस पुलाव को आप अपने घर में ही आसानी से बना सकती हैं। यह पुलाव स्वाद में बेहद ही टेस्टी होता है।

सामग्री-

1 कटोरी बासमती चावल
1 1/2 कप मिक्स फ्रूट जूस
1/2 कप तले काजू व बादाम टुकडों में
1/2 कप रंगीन कैंडी
2 हरी इलायची
1 बडा चम्मच देशी घी
3/4 कप पानी
1 छोटा चम्मच गरममसाला पिसा
3/4 छोटा चम्मच नमक।

बनाने की विधि-चावलों को साफ कर के भिगो दें। घी गरम करें व इलायची डाल कर कडकाएं।चावल डाल कर भूनें व 3/4 प्याला पानी, नमक, गरममसाला डाल कर मंदी आंच पर उबलने दें। जूस डाल कर मिलाएं व ढक कर पकने दें। गल जाने पर आंच बंद करें व ढका रहने दें। इससे जूस का फ्लेवर चावलों में समा जाएगा। परोसने से पहले दोबारा गरम करें, फिर मेवा व कैंडी से सजा कर सर्व करें।
Juicy pulao, tasty recipe of rice, rice recipe

Mixed Bag

Ifairer