4 of 4 parts

आनंददायक सेक्स संबंध बनाने के लिए

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Apr, 2014

आनंददायक सेक्स संबंध बनाने के लिए
आनंददायक सेक्स संबंध बनाने के लिए
हैल्दी डाइट लें स्वास्थ्य मैंटेन करनेके लिए संतुलित और पौष्टिक आहार को अपने रोजमर्रा के भोजन में शामिल करना नितांत आवश्यक है। जब आप हैल्दी डाइट लेती हैं तो हैल्दी बॉडी बनती है। ऎसा भोजन जिससमें सैचुरेटेड फैट हो, उसे अपने आहार में शामिल करनेकी गलती न करें। इससे हार्टअटैक का खतरा बढने के अलावा यह रक्तप्रवाह को भी बाधित करता है। मौसमी फल, सब्जियां खाने के साथ-साथ जूस जंक फूड से दूर रहें। इन्हें खाने से शरीर में शिथिलता आती है और काम करना तो दूर की बात, प्यार करने तक का मन नहीं करता है। ऎसे पदार्थ लें जिन में फाइबर भरपूर मात्रा में हो। अपने को फिट रखने के लिए बहुत ज्यादा नमक का सेवन न करें और दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी अवश्य पीएं। हैल्थ मैंटेन करने केलिए विटामिन, मिनरल या प्रोटीन की गोलियां खाने के बजाय ताजे फल खाएं।
आनंददायक सेक्स संबंध बनाने के लिए Previous
How to enjoy sex, tips to enjoy sex

Mixed Bag

Ifairer