लव मेकिंग के अनुभव के लिए जरूरी टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Jun, 2014
क्या आप और हम हमेशा अपने साथी को संतुष्ट करने में सफल रहते हैं! क्या हमने हर बार ध्यान रखा है कि हमारे पार्टनर की पसंद और नापसंद क्या हैं! क्यों हम एक दूसरे के प्रति अत्यधिक प्रेम होने के बाद भी संबंधों में मानसिक संतुष्टि का अनुभव नहीं कर पाते हैं! क्या ऎसे सवाल आपके मन में भी उठते हैं।
प्रारंभिक उम्र किशोरावस्था से युवावस्था में किशोरों को सेक्स की जो अधूरी जानकारी प्राप्त होती है, उसके कारणवश ज्यादातर जोडे शादी के बाद अपने इस अधूरे ज्ञान के साथ शारीरिक संबंध तो बना लेतें हैं परन्तु इस अंतरंगता के रंग में छिपी दिलों की आत्मियता का मेल करने में चूक जाते हैं। इसका सबसे मुय कारण वैवाहिक जोडों का आपस में संबंधों को लेकर खुलकर बात करने में झिझक महसूस करना है। प्यार करना भी एक कला है और किसी भी अन्य कला की तरह ही आपको इसे बेहतर बनाने के लिए पूरी तैयारी करने की जरूरत है।
इसलिए आज हम आपको प्यार की इस कला में महारत हासिल करने और एक यादगार लव मेकिंग केअनुभव के लिए कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं।