1 of 5 parts

शादी के सालों बाद भी कपल्स के बीच शरारतें कम ना हों

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Nov, 2013

शादी के सालों बाद भी कपल्स के बीच शरारतें कम ना हों
शादी के सालों बाद भी कपल्स के बीच शरारतें कम ना हों
शादी के कई साल बाद भी एकदूसरे की बातें, स्पर्श, और शरारतें उत्साहित करती हैं। कल की खुबसूरत यादें और आज के रोमांटिक पल भी रिश्तों को बासी नहीं होने देते। लेकिन ज्यादातर मामलों में शादी के कुछ वर्ष बाद रिश्तों में मिठास धीरे-धीरे कम होने लगती है। उनके दांपत्य जीवन शुरूआती दिनों जैसी बात नहीं रहती। पत्नी बच्चों और घर के कामों व्यस्त हो जाती है और पतिदेव कामकाज में व्यस्त हो जाते है। ऎसे में पति-पत्नी एक दूसरे के लिए पर्याप्त समय नहीं निकाल पाते। ऎसी स्थिति में आप को प्यार का एक ऎसा मजबूत माइक्रोवेव चाहिए, जो आपके रिश्ते को पका सके, मजबूत कर सके। कुछ ऎसा अलग हट कर करें जिस में नयापन हो। गिफ्ट तो सभी देते हैं लेकिन शौपिंग कांप्लेक्स में जब आप की बीवी साडी के रंग को लेकर दुविधा में हो तो चुपके से रोमांटिक अंदाज में उन के कान में अपनी पसंद कह डालें। तब देखें कैसे उन के चेहरे पर लालिमा दौड आती है और उपहार का मजा दौगुना हो जाएगा।
शादी के सालों बाद भी कपल्स के बीच शरारतें कम ना हों Next
marriage between couples

Mixed Bag

Ifairer