4 of 5 parts

शादी के सालों बाद भी कपल्स के बीच शरारतें कम ना हों

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Nov, 2013

शादी के सालों बाद भी कपल्स के बीच शरारतें कम ना हों शादी के सालों बाद भी कपल्स के बीच शरारतें कम ना हों
शादी के सालों बाद भी कपल्स के बीच शरारतें कम ना हों
बीते यादगार लम्हों को पुन: ताजा कीजिए- एकदूसरे को अपने कुछ अच्छे पलों की याद दिलाइए। जैसे यदि आप दोनों कामकाजी है, तो ऑफिस में फुरसत पाते ही मौका ढूढ कर एकदूसरे को फोन कीजिए और उन पलों को याद कीजिए जब आप अपनी पॉकेटमनी बचाबचा कर पब्लिक बूथ से एकदूसरे को फोन किया करते थे। उन जगहों पर साथ घूमने जायें, जहां आप शादी से पहले मिला करने थे। कभी अपने पार्टनर के बैग में लव लेटर या कार्ड रख दें। फिर देखिए आपके रिश्ते में कैसे मिठास वापस आती है।
शादी के सालों बाद भी कपल्स के बीच शरारतें कम ना हों Previousशादी के सालों बाद भी कपल्स के बीच शरारतें कम ना हों Next
marriage between couples

Mixed Bag

Ifairer