1 of 1 parts

एयू बैंक जयपुर मैराथन का इवेंट कैलेंडर का अनावरण

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Feb, 2022

एयू बैंक जयपुर मैराथन का इवेंट कैलेंडर का अनावरण
जयपुर। पिंक सिटी एक बार फिर देश-विदेश के कई धावकों के साथ कदम से कदम मिलाकर दौडता नजर आएगा। संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा आयोजित इस वर्ष एयू बैंक जयपुर मैराथन का 13वां संस्करण 13 मार्च 2022 को आयोजित किया जाएगा।
आयोजक एयू बैंक जयपुर मैराथन और संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष, पंडित सुरेश मिश्रा, चेयरमैन एंड मेनेजिंग डायरेक्टर वर्ल्ड ट्रेड पार्क, अनूप बरतरिया और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग एयू बैंक, सौरभ तांबी ने बताया कि इस वर्ष मैराथन की थीम है, “अब जोश नया दिखाना है, फिर दौड़, क्योंकि बदलाव लाना है“। 13 मार्च मैराथन से पहले शहर में 15 दिन हेल्थ एंड फिटनेस का सेलिब्रेशन होगा जिसमे मेगा बूट कैंप, महिला दिवस अवार्ड, टोर्च सेरेमनी, जयपुर रनर्स अवार्ड, मोर्डेन टू हेरिटेज राइड, बेबी वियरिंग वाक, नियोन फिटनेस पार्टी और हेल्थ एंड लाइफस्टाइल फेस्ट जैसे आयोजन होंगे।

राजधानी में गतिविधियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं, जिसके तहत आज बाईस गोदाम सर्कल स्थित 5 बाय ओयो मेट्रोपॉलिटन, एमजीएफ मॉल में एक प्री-इवेंट आयोजित किया गया। जिसमें आयोजक, एयू बैंक जयपुर मैराथन और संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष, पंडित सुरेश मिश्रा; अध्यक्ष, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, अनूप बरतरिया; सांसद जयपुर सिटी, रामचरण बोहरा; निदेशक एसजीएम, जेडी माहेश्वरी और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग एयू बैंक जयपुर, सौरभ तांबी; सीनियर आई ए एस बिष्णु चारण मलिक; पूर्व मेयर, ज्योति खंडेलवाल; अध्यक्ष विप्र बोर्ड, महेश शर्मा; हेड फर्स्ट इंडिया, जगदीश चंद्र; एचसी गणेशिया; विजय लक्ष्मी विश्नोई, एआईसीसी सचिव, विष्णु शर्मा; राजेश चौधरी; सुनील परवानी; इकबाल खान; राज बंसल; अरविंद बत्रा;डॉ. समीर शर्मा व अन्य अतिथियों द्वारा गतिविधियों का कैलेंडर लॉन्च किया गया। इस कैलेंडर में प्री इवेंट्स के साथ-साथ मैराथन के दिन की लाइन-अप भी शामिल है।

एयू बैंक जयपुर मैराथन सीईओ मुकेश मिश्रा ने कहा कि कल से एयू बैंक जयपुर मैराथन द्वारा स्वास्थ्य और फिटनेस शिविर जयपुर के सभी प्रमुख उद्यानों जैसे भवानी निकेतन, विद्याधर नगर स्टेडियम, सेंट्रल पार्क, जवाहर सर्कल में प्रतिदिन 1 घंटे (7:15 से 8:15 बजे) के लिए शुरू होगा। जयपुरवासी विशेषज्ञ धावकों के साथ अभ्यास कर सकेंगे और रनिंग टिप्स पर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्राप्त कर पायेंगे। जयपुरवासियों के लिए एयू बैंक जयपुर मैराथन का मेगा बूट कैंप 27 फरवरी को सेंट्रल पार्क में होगा। बूट कैंप के साथ मौजूद विशेषज्ञों द्वारा भोजन, आहार, फिटनेस और स्वास्थ्य संबंधी कई अन्य टिप्स साझा किए जाएंगे।

समाज में महिलाओं की उपलब्धि और योगदान को सलाम करने के लिए महिला दिवस के अवसर पर एक पुरस्कार समारोह के साथ एयू बैंक जयपुर मैराथन मशाल समारोह वर्ल्ड ट्रेड पार्क में  आयोजित किया जा रहा है। वर्ल्ड ट्रेड पार्क में दो दिवसीय हेल्थ एंड लाइफस्टाइल एक्सपो का आयोजन 11 और 12 मार्च को किया जाएगा, जिसमें जयपुरवासी देश-दुनिया के धावकों के साथ अपने बैज और किट कलेक्ट कर सकेंगे। पहले दिन 11 मार्च को उद्घाटन समारोह के बाद बिब (बैज) एक्सपो और जयपुर रनर्स अवार्ड, नियोन फिटनेस पार्टी व दूसरे दिन सुबह हेरिटेज राइड व एंबेसडर मीट होगी।

#ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...


AU Bank, Event calendar, Jaipur Marathon, Event calendar of AU Bank Jaipur Marathon unveiled

Mixed Bag

Ifairer