परीक्षा टाइम नो टेंशन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Mar, 2014
पढने का माहौल बनाएं
अपने बच्चे के लिए पढने का अनुकूल माहौल बनाएं ताकि परीक्षा के लिए पढने में उसे आनंद आए। बच्चे की पढने की जगह पर पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी समेत पूरा प्रकाश हो और फर्नीचर सुविधाजनक ढंग से रखे हों ताकि वह आराम से बैठ सके और पढाई कर सके। साथ ही यह भी देख लें कि पढाई की सभी आवश्यक सामग्री जैसे- नोट्स किताबें, कलम, पेंसिल आदि स्टडी रूम में है कि नहीं।