1 of 1 parts

लाजवाब स्वाद में रसमलाई

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Mar, 2014

लाजवाब स्वाद में रसमलाई
इस मौसम में प्यार बढाने के लिए रसमलाई को ट्राई करें ।
सामग्री
1 लीटर गाय का दूध
1 किलो चीनी
5 ग्राम केसर के धागे
5 ग्राम पिस्ता के टुकडे
500 मिली दूध
5 ग्राम हरी इलायची पाउडर
10 मिली विनेगर
बनाने की विधि- छेना बनाने के लिए गाय के दूध में विनेगर और पानी मिलकर उबालें। जब फट जाए तब मलमल के कपडे में उडेल कर अतिरिक्त पानी दबा कर निकाल दें और ठंडा होने के लिए एक तरफ रखें। ठंडा होने पर हाथ से तब तक रगडें जब तक कि पेस्ट एकसार न हो जाए। फिर इससे बराबर-बराबर 12 छोटी टिकियां बनाएं। चीनी को डेढ लीटर पानी के साथ मिलाकर दो तार की चाशनी बनाएं। इस चाशनी को दो हिस्सों में बांट लें। एक हिस्सा आंच पर ही चढा रहने दें और उसमें छेना टिकिया डालकर 10-15 मिनअ तक खदबदाने पकने दें। टिकियां निकालकर चाशनी के दूसरे हिस्से में डालें। ठंडा होने दें। अब 500 मिली दूध को हल्का गाढा होने तक धीमी आंच पर पकाएं। इसमें 25 ग्राम चीनी, इलायची पाउडर औरकेसर डालकर उतार लें। अब चाशनी में भीगी हुइ टिकियों को हाथ से दबाकर अतिरिक्त चाशनी हटा दें और एक बोल में रखें। ऊपर से गाढा किया हुआ दूध डालें। केसर और पिस्ता के टुकडों से जाकर सर्व करें।
Excellent taste Rasmalai

Mixed Bag

Ifairer