गर्भावस्था में फायदेमंद है व्यायाम मजबूत होते हैं फेफड़े और कम होता है अस्थमा का खतरा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Sep, 2021
व्यायाम बच्चों में फेफड़े की बीमारी घटाने का आसान तरीका
ऑस्लो
यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता डॉ. रेफना कैटरिन कहती हैं, इससे पहले हुई रिसर्च
में यह साबित हुआ है कि जिन बच्चों के शुरुआत में ही फेफड़े कमजोर होते
हैं उनमें अस्थमा और फेफड़ों से जुड़ी दूसरी बीमारियों का रिस्क भी ज्यादा
रहता है। गर्भावस्था के दौरान एक्टिव रहकर बच्चों में फेफड़ों की बीमारी का
खतरा घटा सकते हैं। यह खतरे को घटाने का सबसे आसान तरीका है।
लंदन की
क्वीनमेरी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जोनाथन ग्रिग कहते हैं, प्रेग्नेंसी के
दौरान गर्भवती महिला का एक्सरसाइज करना कितना जरूरी है, यह हम सब जानते
हैं, लेकिन इसका असर बच्चे की सेहत पर पड़ता है इसकी जानकारी कम थी। रिसर्च
के नतीजे महिलाओं को प्रेरित करेंगे और वो एक्सरसाइज के जरिए बच्चों के
फेफड़ों को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगी।
ब्रिटेन की हेल्थ एजेंसी
एनएचएस गर्भवती महिलाओं को सलाह देती है कि वो रोजाना ऐसी हल्की-फुल्की
एक्सरसाइज और फिजिकल एक्टिविटी करें जिसमें को खुद कंफर्टेबल महसूस कर
सकें।
#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...