2 of 5 parts

आईलाइनर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Mar, 2013

फाउंडेशनमेकअप ऎसा जिससे चेहरा देर तक खिला-खिला रहे
आईलाइनर
आई लाइनर ठीक से लगाएं। इसे आंखों की खूबसूरती बरकरार रहेगी। आंखों के किनारों को खींच कर आईलाइनर ना लगाएं। इससे आंखों के किनारों पर सिलवटें पढने लगती हैं। इतनी ही नहीं, आईलाइनर लगाने पर आंखों पर यह स्मूद भी नहीं दिखेगी। इससे बचने के लिए अपनी ठोडी को ऊंचा करें। आंखों को अधखुला करके लिक्विड आई लाइनर लगाएं।

कम एज की युवतियां अगर आई लाइनर नहीं लगाना चाहती हैं, तो कलरफुल पेंसिल लगा सकती हैं। आजकल 2 कलर की आई पेंसिल लगाने का भी चलन है। घनी बरौनियों से आंखें सुन्दर, फर्तीली और दिखायी देती हैं। आईलैशर कर्लर भी बरौनियों को घना दिखाने में मददगार है। आईलैश कर्लर को बरौनियों की जड से पकड कर 15 सेकेंड तक रखें। अगर आपके पास आई मेकअप करनेका टाइम नहीं है, तो ऎसी स्थिति में सिर्फ मस्कारा और स्मज प्रूफ काजल ही काफी है। अगर बिना आई शडो के मस्कारा और कर्लर का प्रयोग करेंगी, तो आंखों की साफ बरौनियां घनी और बडी दिखायी देंगी।
मेकअप ऎसा जिससे चेहरा देर तक खिला-खिला रहेPreviousफाउंडेशनNext
beautymakeup

Mixed Bag

Ifairer