आंखों केअनुसार हो आई मेकअप
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Dec, 2013
हुडेड
इन्हें बेडरूम आईज भी कहा जाता है, क्योंकि ऎसी आंखे उनीदी-सी लगती है।
आंखे की क्रीज और हुडेड एरिया पर मीडियम से डार्क शेड का आईशेडो एप्लाई करें। आईब्रो बोन और आंखों के इनर कार्नर पर लाइटर शेड लगाएं। टॉप लैश लाइन पर आईलाइजर से पतली सी लाईन बनाकर स्मज करें। ऊपरी लैशेज को कर्ल करें और ब्लैक मस्कारा लगाएं। आईब्रो बोन पर ब्राइट या स्पार्कलिंग कलर्स के इस्तेमाल से बचें।