आज हम आपको बताएंगे घर में face clean up करने का तरीका
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 May, 2017
1. क्लींजिंग
क्लींजिंग चेहरे से धूल, मैल और डेड स्किन को साफ करने के
लिए बेहद उपयोगी और महत्वपूर्ण स्टेप है। इसे करने के लिए फिंगर टिप्स पर
cleansing milk लीजिये और इसे फैलाते हुए पूरे चेहरे पर नीचे से ऊपर ले
जाते हुए circular motion में हल्के हाथों से मसाज कीजिये। उसके बाद इसे
गीले कॉटन पैड्स से साफ कीजिये। क्लीजिंग का एक फायदा यह भी मिलता है कि
धूल, मिट्टी से बंद पड़े pores खुल जाते हैं और आपकी स्किन को प्रॉपर
ऑक्सीजन मिल पाती है। इसे पहले से एप्लाई किये हुए मेकअप को हटाने के लिए
भी किया जाता है। इससे आपका चेहरा बहुत खिला-खिला और आकर्षक दिखने लगता है।
#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...