4 of 5 parts

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Mar, 2013


आपके पास इतना भी टाइम नहीं है कि मेकअप रिमूव कर लें तो आप रिफे्रश कर सकती हैं। इसके लिए नाइट रिपेयर क्रीम की कुछ बंूदें हथेली पर निकालकर फेस पर लगाएं। फिर पाउडर लगा लें। चेहरे पर निखार आ जाएगा। शाम के टाइम लिप मेकअप रिमूव करके कोई दूसरी लिपस्टिक लगा लें। पार्टी में या बाहर घूमने जाना है, तो उसे हिसाब से अपनी शेड चुन लें। गालों पर ब्लशर लगाएं। आंखों की खूबसूरती निखारने केलिए पहले क्रीमी कंसीलर लगाएं, फिर डार्क आईशैडो और मस्कारा के कोट लगाएं।
  Previous  Next
look beautyful and smart in office

Mixed Bag

Ifairer