By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Mar, 2013
फेस को धोकर पहले अच्छी तरह मौइश्चराइज करें, फिर फाउंडेशन अप्लाई करें। फाउंडेंशन हमेशा ब्रेश से लगाएं, क्योंकि उंगलियों से लगाने से फाउंडेशन पूरे फेस पर एक समान नहीं लगता। चेहरे के बीच से शुरू करते हुए फाउंडेशन को बाहर की तरफ नेकलाइन और जॉलाइन तक लगाएं। फिर पाउडर से मेकअप को फाइनल टच दें।