स्पेशलिस्ट से जानें गर्मिर्याेें मेें चेेहरेे आैैर बालाेें की देेखभाल करने के उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 May, 2017
अरोमा थैरेपी द्वारा त्वचा और शरीर की टैनिंग दूर करना
1/2
टीस्पून डेड सी साॅल्ट, 1/2 टेबलस्पून ब्राउन शुगर, उबटन 1/2 टेबलस्पून को
1 टेबलस्पून स्किन बटर (शिया बटर और कोको बटर) के साथ मिलाकर बाॅडी और
चेहरे के लिये स्क्रब तैयार कर लें। इसमें 10 बूंदें नींबू का रस और 2-4
बूंदें नेरोली तेल मिलाए। अब पेस्ट को चेहरे और बाॅडी पर अच्छी तरह से मसाज
और स्क्रब करें। हल्के हाथों से 5-10 मिनट के लिये ऐसा करें और 5 मिनट के
लिये छोड़ दें। अच्छी तरह धोने के बाद 10-20 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन लगाए। हर
हफ्ते इसे दोहरायें और तीन बार लगाने के बाद फिर देखें, जादुई असर।
एंटी पिंपल फेशियलतैलीय और क्लाॅग्ड त्वचा के लिए
1. मिंट फेशियल जैल के साथ चेहरे को साफ करें।
2. 8-10 मिनट के लिये हाई फ्रीक्वेंसी ओजोन ट्रीटमेंट लें।
3. एंटी एक्ने आॅयल (2-4 बूंदें) के साथ चेहरे पर भाप लें।
4. कोल्ड कम्प्रेशन लें।
5. टी ट्री आॅयल जैल का प्रयोग 10-15 मिनट के लिये करें और फिर पोंछ दें।
6. नीम और पुदीने का फेस पैक लगा के पूरी तरह सूखने के बाद धो लें।
7. स्किन टोनर का प्रयोग करें।
#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !