स्पेशलिस्ट से जानें गर्मिर्याेें मेें चेेहरेे आैैर बालाेें की देेखभाल करने के उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 May, 2017
महत्वपूर्णः उंगलियों से मुंहसे वाली त्वचा को ना छुएं, इससे और अधिक इंफेक्शन हो सकता है।
— तेल वाला खाना, तला हुआ खाना, जंक फूड, खासकर कोल्ड ड्रिंक्स, फ्रिज में रखा पानी और मीठा बिल्कुल भी ना खाए।
— आपको सलाद और साबुत फल खाने चाहिए।
— जितना संभव हो सके उतना पानी पीए।
घरेलू उत्पाद1. मिन्ट फेशियल जैल या नीम और तुलसी फेस वाॅश- दिन में दो बार लगायें।
2. स्किन टोनर
3. नीम और पुदीने का फेस पैक- हर दूसरे दिन लगायें। जब तक कि पूरी तरह सूख ना जाये।
4. चेहरे पर भाप लेने के लिये टी ट्री आॅयल
#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...