प्यार में घटती भावनाओं की अहमियत
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 May, 2014
साथी से मानसिक या शारीरिक किसी भी तरह असंतुष्ट होने पर उसे नकार कर नए रिश्ते बनाने से लोग परहेज नहीं करते। यानी संबंधों को लेकर अस्वीकृति ने लोगों के मानसिक रवैए को ही नहीं बदला बल्कि इसने सामाजिक संबंधों कोभी एक अलग यप दे दिया। नकारने की ये स्थिति तभी आती है जब रिश्तों में एक-दूसरे को समझने की भावनाएं इतनी सशक्त नहीं होती कि इस नकारात्मक स्थिति को रोक पाए।