1 of 5 parts

नाभि को सजाने का फैशन आ गया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Aug, 2013

नाभि को सजाना का फैशन आ गया
नाभि को सजाने का फैशन आ गया
आज के समय में स्टाइल और फैशन का जलवा ही ऎसा है कि हर कोई टेंडी नजर आना चाहता है। फैशन शो के रैंप से लेकर, फिल्म इंडस्ट्री की अब ज्यादातार एक्टर्स का नाभि प्रदर्शन का क्रेज बढता ही जा रहा है। लहंगा-चोली, साडी या टैंक विद जींस के नए अंदाज में नाभि की खूबसूरती को उभारने का पूरा इंतजाम है। साडी पहनना अब पहले से कहीं ज्यादा फैशन हो गया है। खुद को फैशनेबल व सेक्सी डे्रेस में देखने के लिए महिलाओं फिट और एक्टिव रहने की कोशिश कर रहीं है, वहीं लंबे ब्लाउज पहनने का फैशन अब गायब सा हो गया हैं नाभि को सजा कर इस पर बालियां पहनने का शौक इसी जमाने का फैशन है।
नाभि को सजाना का फैशन आ गया  Next
decorated navel

Mixed Bag

Ifairer