5 of 5 parts

नाभि को सजाना का फैशन आ गया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Aug, 2013

नाभि को सजाना का फैशन आ गया
नाभि को सजाना का फैशन आ गया
बचाव
रात को फेस से मेकअप रिमूव करके सोने से पहले जरूरी होता है, वैसे नाभि से भी मेकअप रिमूव करना जरूरी है इसके लिए मेकअप रिमूवर इयर बड पर लगा कर नाभि पर हल्के हाथ से 1-2 बार साफ करने पर समस्या हल हो सकती है।
गरमी के दिनों में नाभि को सुबह-शाम पानी से जरूर साफ करें जिससे पसीने की दुर्गध निकल जाए। अगर किसी कारण वंश मेकअप रिमूवर नहीं हो, तो ऑलिव ऑइल, क्लींजिंग मिल्क अच्छी तरह से साफ कर लें।
नाभि को सजाना का फैशन आ गया  Previous
decorated navel

Mixed Bag

Ifairer