परफेक्ट पर्सनैलिटी के लिए अपने लुक को ऐसे दे नया रूप
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Apr, 2019
जूते कब और कैसे पहनें...
स्टाइलिश दिखने के लिए कपड़ों के
साथ-साथ आपके जूते भी बहुत जरूरी हैं। हमेशा ड्रेस के अनुसार जूतों का
चुनाव करें। फॉर्मल ड्रेस पर फॉर्मल जूते, कैजुअल ड्रेस पर कैजुअल शूज या
सपोर्टिंग स्पोट्र्स शूज, सर्दियों में बूट्स आदि पहनें। आपको अपने आउटफिट
के हिसाब से ही बेस्ट जूतों का चुनाव करना होता है। ऐसा माना जाता है कि
व्यक्ति को देखते ही ज्यादातर लोगों की नजर सबसे पहले उसके जूतों पर जाती
है। ध्यान रखें जूते साफ हों और कंफर्टेबल हों।
ग्रूमिंग पर दें ध्यान...सिर्फ
ड्रेस ही नहीं अच्छे लुक्स के लिए आपको अपनी ग्रूमिंग पर भी ध्यान देना
चाहिए। बालों की कटिंग आपके चेहरे के अनुसार होनी चाहिए। अगर आप क्लीन शेव
रहना पसंद करते हैं, तो सप्ताह में कम से कम 2 बार दाढ़ी बनाएं। अगर आपको
बियर्ड लुक पसंद है, तो दाढ़ी बढ़ाएं मगर इसे ट्रिम करवाते रहें, ताकि ये
बुरी न लगें। एक वैल-ड्रेस्ड मर्द के लिए ग्रूमिंग बेहद जरूरी होती है।
इसके बिना अच्छे कपड़े भी आपका लुक खराब कर देते हैं।
इसके अलावा आप
अपने ड्रैस के साथ अपना आत्मविश्वास भी पहनें। बहुत सारे लोगों में कोई नया
आउटफिट या कलर ट्राई करते हुए आत्मविश्वास की कमी देखी जाती है, लेकिन
स्टाइलिश और वैल-ड्रैस्ड लगने के लिये आत्मविश्वास का होना बेहद जरूरी है।
इसे पहनना बिल्कुल न भूलें। आपका आत्विश्वास ही आपके लुक को जान देता है और
उसे पूरा बनाता है।
#पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं