Fashion टिप्स फॉर wardrobe अपडेट
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jun, 2018
अगर आप वॉर्डरोब में हर स्टाइल की ड्रेसेज चाहती हैं, तो एक-दो दिन अलग-अलग मार्केट का सर्वे कर आएं। उसके बाद ही ड्रेसेज परचेज करें। आजकल की युवतियां एक ही टाइप की ड्रेसेज की बजाय हर स्टाइल की ड्रेसेज को प्रेफर करती हैं।
यही वजह है कि गर्ल्स को अपने अटायर में वेस्टर्न ड्रेसेज, ट्रडिशनल डेसेज के अलावा इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज लेनी चाहिए। ऐसे में आप पटियाला सूट-सलवार, हैरम पैंट्स, पैंट्स, जींस, कैपरी, शॉर्ट्स, काफ्तान, ट्यूनिक, स्कर्ट, टी-शर्ट, शर्ट वगैरह में डिफरेंट वरायटी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
टी-शर्ट में आप हैंगिंग टी-शर्ट, स्ट्रेपी टी-शर्ट, बैकलेस, टांसपैरंट, निटेड, फुलस्लीव, हाफ शोल्डर जैसे ऑप्शंस ले सकती हैं। अगर लेटेस्ट ट्रेंड की बात करें, तो धोती सलवार इस सीजन का हॉट ट्रेंड है। इसे आप कलरफुल शॉर्ट कुर्ती से मैच करके पहन सकती हैं।