Fashion टिप्स फॉर wardrobe अपडेट
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Aug, 2016
प्रिंट्स का फैशन में trends
प्रिंटेड ड्रेसेज ले रही हैं, तो सीजन के
मुताबिक खरीदें। इस सीजन में पीकॉक प्रिंट्स, फ्लॉवर प्रिंट्स, पोलका
डॉट्स, कार्टून प्रिंट्स, ऐनिमल, ट्राइबल, टाइगर, जैसे प्रिंट्स बहुत
ज्यादा ट्रेंड हैं। इन्हें अपने वॉर्डरोब में शामिल कर आप अपने वॉर्डरोब को
पूरी तरह बदल सकती हैं। वहीं, आप कस्टमाइज प्रिंट्स भी अपनी ड्रेस पर
डिजाइन करवा सकती हैं। इनमें आप अपनी क्रिएटिविटी यूज कर सकती हैं, जैसे
अपनी पिक्चर प्रिंट करवाना या फिर कोई थॉट प्रिंट करवा लें। अगर ड्रेसेज के
कलर्स की बात करें, कलर के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। ब्राइट व
कैंडी कलर जैसे लेमन यलो, एक्व ग्रीन, सी ब्लू, वाइन रेड, बेबी पिंक जैसे
शेड्स आपके कॉलेज वॉर्डरोब के लिए परफेक्ट हैं।
आप रेड सूट के साथ लेमन
सलवार मैच कर सकती हैं। दरअसल, इस सीजन में अनयूजजुअल कलर की मैचिंग ट्रेंड
में हैं। ब्लू टी-शर्ट के साथ ग्रीन स्कर्ट जैसी ड्रेसेज आप मैच कर सकती
हैं। इन कलर्स में आपकी सिंपल ड्रेस भी बहुत स्टाइलिश लगेगी। प्रिंटेड
ड्रेसेज ले रही हैं, तो सीजन के मुताबिक खरीदें। इस सीजन में पीकॉक
प्रिंट्स, फ्लॉवर प्रिंट्स, पोलका डॉट्स, कार्टून प्रिंट्स, ऐेनिमल,
ट्राइबल, टाइगर, जैसे प्रिंट्स बहुत ज्यादा ट्रेंड हैं। इन्हें अपने
वॉर्डरोब में शामिल कर आप अपने वॉर्डरोब को पूरी तरह बदल सकती हैं। वहीं,
आप कस्टमाइज प्रिंट्स भी अपनी ड्रेस पर डिजाइन करवा सकती हैं।
इनमें आप
अपनी क्रिएटिविटी यूज कर सकती हैं, जैसे अपनी पिक्चर प्रिंट करवाना या फिर
कोई थॉट प्रिंट करवा लें। अगर ड्रेसेज के कलर्स की बात करें, युवतियां कलर
के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। ब्राइट व कैंडी कलर जैसे लेमन यलो, ए
ग्रीन, सी ब्लू, वाइन रेड, बेबी पिंक जैसे शेड्स आपके कॉलेज वॉर्डरोब के
लिए परफेक्ट हैं। आप रेड सूट के साथ लेमन सलवार मैच कर सकती हैं।
दरअसल,
इस सीजन में अनयूजजुअल कलर की मैचिंग ट्रेंड में हैं। ब्लू टी-शर्ट के साथ
ग्रीन स्कर्ट जैसी ड्रेसेज आप मैच कर सकती हैं। इन कलर्स में आपकी सिंपल
ड्रेस भी बहुत स्टाइलिश लगेगी। अगर आपको टॉम बॉय लुक चाहिए, तो अपनी
टी-शर्ट में छोटी-सी टाई डिजाइन करवा लें। अगर एंब्रॉयडरी की बात करें, तो
हल्की एंब्रॉयडरी आप अपनी ड्रेस के बॉटम में डिजाइन करवा सकती हैं।