हेयर स्ट्रेटनिंग करने से पहले, पढें इसे
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2017
फैशन वल्र्ड में वक्त के साथसाथ बहुत तेजी से बदलाव आया है नएनए फैशन के ड्रेसेज ट्रेंड में आए, तो वहीं बालों के फैशन में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। आज की महिलाएं अपने फैशन और खूबसूरती को लेकर काफी जागरूक हो गई हैं। यही कारण है कि कभी कर्ली हेयर का जमाना तो कभी स्ट्रेट हेयर कर और कभी नैचुरल हेयर का दौर चलन में आ रहा है। पर बदलते वक्त की मांग के अनुसार बालों के स्टाइल में नए-नए उपयोग हो सामने आ रहे हैं।
बालों का ट्रीटमेंट करने से पहले यह जानना जरूरी है कि उन का टैक्सचर कैसा है, वे मोटे हैं या पतले, हेयर में वेव कैसा है, नॉर्मल है, कर्ली है या वैरी कर्ली, बालों में कुदरती नमी कितनी है। जिन केशों में कुदरती नमी कम होती है वे कमजोर होते हैं। उन पर स्ट्रेटनिंग करते वक्त हाथ जल्दी-जल्दी चलाएं, क्योंकि उन पर जल्दी असर होता है।
-> ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...