हेयर स्ट्रेटनिंग करने से पहले, पढें इसे
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2017
पहला क्रीम बौंड बालों को
सीधा करती है और दूसरा यदि फिर भी कुछ बाल बौंड रह गए हों तो उन्हें अच्छी
तरह सीधा करती है। स्ट्रेटनिंग क्रीम के बाद न्यूट्रीलाइजर लगाया जाता है।
बालों को धोने के बाद पूरी तरह सुखा का 5 मिनट बाद बिना शैम्पू के धो दिया
जाता है। इसके बाद बालों को ड्राई कर के हेयर कोड स्पे्र करते हैं। फिर बडे
दांतों वाले कौंब से पूरे बालों में कौंब करते हैं जिससे सल्यूशन पूरे
बालों में अच्छी तरह फैल जाए, सल्यूशन को 5 मिनट तक लगाए रखते हैं। इसके
बाद दोबारा हीट प्रोटैक्टर लगाकर बालों को ज्यादा से ज्यादा भागों में बांट
कर पै्रसिंग की जाती है। अब आप के बाल एकदम स्टे्रट दिखाई देंगे।
-> बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके