1 of 1 parts

FCI में निकली भर्तियां, करें आवेदन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Mar, 2019

FCI में निकली भर्तियां, करें आवेदन
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने स्टेनो, टाइपिस्ट, असिस्टेंट सहित अन्य रिक्त पड़े 4103 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर योग्य उम्मीदवार 25 मार्च 2019 तक आवेदन आमंत्रित कर सकते है।
पद का नाम व पदों की संख्या।
पद का नाम : स्टेनो, टाइपिस्ट, असिस्टेंट।
पदों की संख्या : 4103 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता : जूनियर इंजीनियर के लिए उम्मीदवार को सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा के साथ एक वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है। अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक को देखें।

आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/1wQ0PA1y28cEyiGid0zPHl8EItftzl_p4/view

#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


fci recruitment 2019,apply je,steno,and other post,fci bharti 2019,junior engineer civil,electrical and mechanical,steno grade ii,typist,assistant grade ii vacancy,food corporation of india vacancy notification 2019,fci vacancy,govt jobs,latest govt jobs,career news in hindi

Mixed Bag

Ifairer